![]() |
श्री संदीप कुमार साथ में पत्नी श्रीमती रीता देवी |
मेरी पत्नी रीता देवी, (उम्र ३०), प्रयागराज (उ.प्र.) से हैं, पहले से ही बहुत ऑपरेशन झेल चुकी थी। वह बीमार तो १६ साल से थी, कहीं एपेण्डिक्स का ऑपरेशन हुआ तो कहीं गर्भाशय का भी
ऑपरेशन हुआ, हिस्टीरिया
की २ साल तक अंग्रेजी दवायें चलीं, माइग्रेन की भी दवायें चलीं, ब्लडप्रेशर की दवायें चलीं, इन १६ सालों में दवा, ऑपरेशन कराते-कराते मैं बहुत हताश हो गया था।
अभी ३ साल से दाहिने पैर
में बहुत असहनीय दर्द शुरू हुआ, सुन्न पड़ने लगा था, तो मैंने
प्रयागराज में डॉ. भार्गव को दिखाया, ८ माह इलाज चला, जब तक दवायें खातीं तब तक थोड़ा आराम रहता, फिर होम्योपैथी में भी ४ माह इलाज चला, लेकिन अभी ४ माह पहले से फिर से दाहिने और पैर में असहनीय
दर्द होने लगा, मैंने डॉ.
एस. पी. सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) व डॉ. प्रकाश खेतान (न्यूरोलॉजिस्ट) को दिखाया, वहाँ पर एमआरआई हुयी, तो सभी डॉक्टरों ने दाहिने पैर की नस ब्लॉक बतायी, इसके लिए सभी डॉक्टरों ने सर्जरी करवाने की ही सलाह दी, पर मैं जब उनसे पूछता कि ऑपरेशन के बाद ठीक होने और चलने की, दर्द न होने की कितनी गारण्टी है तो वे कहते हैं बिल्कुल
नहीं। तो मैं सोचता कि क्यों न ऑपरेशन कराऊँ। अब रीता जी १ माह से बिल्कुल ऑन बेड
हो गयी और बहुत असहनीय दर्द होने लगा ३ टाइम पेन किलर लेतीं, वोवेरॉन इंजेक्शन लगता था, फिर भी दर्द में कोई आराम नहीं रहता था।
तभी मुझे मेरे रिश्तेदार
ने आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चिकित्सालय, चित्रकूट के बारे में बताया। मैं आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चिकित्सालय, चित्रकूट पहुँचा, रजिस्ट्रेशन हुआ, फिर नम्बर आने पर ओपीडी में भेजा गया, डॉ. वाजपेयी ने पुरानी रिपोर्ट्स देखी और कहा कि आप बिल्कुल
परेशान न हों आपको मैं लिखकर देता हूँ कि आपको सर्जरी नहीं करवानी पड़ेगी और इन्हें
१० दिनों तक यहाँ रखें, हर माह १० % सुधार होते-होते ६ से ८ माह में पूर्ण स्वस्थ होने की बात
उन्होंने कही।
२२ नवम्बर २०२० को जब मेरी पत्नी
यहाँ आयी उस समय-
➡️ बिस्तर से नीचे पैर नहीं रख पा रही थीं।
➡️ नीचे
उठ-बैठ नहीं पा रही थीं, पैर में असहनीय दर्द था, ३
टाइम पेन किलर व इंजेक्शन लेने के बाद भी।
➡️ सिर में बहुत दर्द रहता था, १०-१५ दिनों में चक्कर आ जाते थे, कभी-कभी धड़कन बहुत बढ़ जाती थी।
➡️ १
माह से तो कुछ भी काम नहीं कर पा रहीं थीं, दवायें
लेने से उल्टी जैसी इच्छा बनी रहती थी।
१० दिनों की चिकित्सा से
आज मेरी पत्नी को बहुत आराम है, वह अब आराम से चल लेती हैं, अपना काम स्वयं करने लगी हैं, अब सिर्फ १ टाइम पेन किलर लेती हैं न भी लें तो विशेष परेशानी नहीं है। पहले
तो दर्द का इंजेक्शन मुझे अपनी गाड़ी में अपने साथ हमेशा रखने पड़ते थे कि कब न
जरूरत पड़ जाये, तो अब
इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ी, सिर का दर्द भी बिल्कुल सही है।
मैं बहुत परेशान हो गया
था कि क्या होगा रीता का, लेकिन अब
चिन्ता खत्म हो गयी। आयुष ग्राम (ट्रस्ट)
चित्रकूट के डॉक्टर साहब ने ६ से ८ माह में ठीक होने की बात कही थी लेकिन मेरी
पत्नी रीता को पहले माह ही इतना फायदा हो गया कि संतुष्ट हो गया, अंग्रेजी गोलियाँ, इंजेक्शन छूट गये। जिसे अंग्रेजी डॉक्टर बिना सर्जरी के
बिल्कुल न खड़े होने की बात कर रहे थे वहीं केवल चिकित्सा और पंचकर्म थैरेपी से
आराम मिल गया। मैं तो सभी से कहता हूँ कि मेरी बात सब जगह पहुँचायें ताकि दूसरे
लोग भी यदि मेरी तरह दु:खी हों और डॉक्टर ऑपरेशन की बात कर रहे हों तो वे भी आयुष
ग्राम (ट्रस्ट) सूरजकुण्ड रोड, चित्रकूट पहुँचकर लाभ उठायें। हर रोगी का रिजल्ट अलग-अलग
होता है पर मैंने यह जरूर देखा कि यहाँ किडनी, हार्ट, रीढ़, अपंगता और तमाम जटिल रोगियों को बिना ऑपरेशन जीवनदान मिल
रहा है।
श्रीमती रीता
देवी पत्नी श्री संदीप
कुमार
खंटगिया
जसरा,
प्रयागराज (उ.प्र.)
८१२७३०३९०३
इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुसरण करते हैं ।
आयुष ग्राम चिकित्सालय:, चित्रकूट

प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन
डॉ परमानन्द वाजपेयी एम.डी.(आयु.) आ.
1 Comments
बचपन में धातुक्षय से सेक्स कमजोरी है। 2014 में डिप्रेशन में आ गया था अभी तक डिप्रेशन में हूं। कई जगह इलाज करवा चुका हूं लेकिन फायदा नहीं हो रहा है। मेरी उम्र 45 साल है। क्या आपके यहाँ इसका इलाज संभव है ?
ReplyDelete