मेरा नाम अब्दुल
रहमान, उम्र ४३ साल, मैं त्योंथर, जिला- रीवा
(म.प्र.) का रहने वाला हूँ। चेन्नई में स्टील प्लांट में मैं काम करता था।
मुझे दिसम्बर २०१९ में २-३ दिन ज्वर आया, मैंने वहीं चेन्नई में दिखाया तो ठीक हो गया, लेकिन तभी से
मेरा ब्लडप्रेशर हाई रहने लगा और मैं अंग्रेजी दवा खाने लगा।
६ फरवरी २०२० को
मुझे अचानक लकवा मार गया। बायें तरफ के अंग ने बिल्कुल काम करना बन्द कर दिया।
मैंने चेन्नई में दिखाया, १५ दिन इलाज चला, लेकिन आराम नहीं हुआ। फिर मैंने प्रयागराज में
दिखाया, वहाँ से ४ माह
इलाज चला, लेकिन फिर भी कुछ
आराम नहीं हुआ।
तभी मुझे मेरे
जानकार जो अपना इलाज आयुष ग्राम (ट्रस्ट), चित्रकूट में करवा चुके थे ने मुझे आयुष ग्राम
(ट्रस्ट) चिकित्सालय, चित्रकूट का पता दिया और कहा आप बिल्कुल परेशान न हों आप
यहाँ से ठीक हो जायेंगे।
मैं यही आशा लेकर
२४ जुलाई २०२० को आयुष ग्राम चित्रकूट पहुँचा, मेरा रजिस्ट्रेशन हुआ, फिर नम्बर आने पर
मुझे ओपीडी-२ में डॉक्टर वाजपेयी जी के पास बुलाया गया उन्होंने देखा और कहा आप
बिल्कुल परेशान न हों मैं आपको ठीक करूँगा, पैरों में बहुत जल्द आराम मिलेगा, हाथ में थोड़ा समय
लगेगा क्योंकि हाथ तो बिल्कुल सूख गया है। इसके लिए उन्होंने १० दिन रुककर पंचकर्म
थैरेपी की सलाह दी। मैं १० दिन रुका, समय-समय से पंचकर्म उचित पथ्य और दवायें सबकुछ होने लगा।
आश्चर्य की बात हुयी कि मुझे ४ दिन में ही आराम मिलने लगा, मेरा हाथ जो टस
से मस न होता था वह भी थोड़ा उठने लगा, उसमें ताकत मिलने लगी, पैर में तो तेजी से आराम होने लगा।
आज १० दिन पूरे
हो रहे हैं मैं आज यहाँ से डिस्चार्ज हो रहा हूँ। मुझे पैरों में ८० % आराम हो गया और
इस समय हाथ में २०-३० % आराम है। मेरी सभी अंग्रेजी दवायें उसी दिन से
ही बन्द हैं सिर्फ बीपी की चल रही थी, धीरे-धीरे वह भी इस समय बन्द करा दी गयी हैं।
मेरा बी.पी. ठीक रहने लगा है।
मुझे और मेरे
परिवार को अब नई आशा जग गयी कि मैं घर जाकर अपना काम पहले से अच्छे ढंग से करने
लगूँगा।
मैं और मेरे
परिवार वाले बहुत खुश हैं अन्यथा मैं आशा छोड़ चुका था और अंग्रेजी डॉक्टर कह रहे
थे कि इससे अधिक एम्प्रूवमेण्ट कभी नहीं हो सकता। पर आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूट
ने अंग्रेजी डॉक्टरों की बात को झुठला दिया और मुझे अपाहिजपन से उबार लिया।
अब्दुल्ला खान
त्योंथर, वार्ड नं.-४, रीवा (म.प्र.)
इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुसरण करते हैं ।
आयुष ग्राम चिकित्सालय:, चित्रकूट

प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन
डॉ परमानन्द वाजपेयी एम.डी.(आयु.) आ.
0 Comments