आयुष में ही ऐसे समाधान
आयुष चिकित्सा असीम प्रभावशाली है और सुन्दर समाधान लिए है। आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चित्रकूटधाम निरन्तर पीड़ित मानव को निरोग करने की दिशा में कार्य करता जा रहा है। पूरे शरीर में फैले सोराइसिस, पूरे शरीर में फैले सफेद दाग को भी मिटाने की सामर्थ्य आयुष चिकित्सा में है। बस! रोगियों में इच्छा शक्ति हो और भिषग्वश्यता हो। सफेद दाग जो अंग्रेजी चिकित्सा के लिए अभी भी चुनौती माना जाता है उसका सम्यक् समाधान आयुष चिकित्सा लिए है। अभी ऐसा ही एक केस कु॰ गौरी पटेल उम्र १८ वर्ष का चल रहा है, २ बार के शरीर शोधन और औषधि प्रयोग से उस बालिका का ८० % तक सफेद दाग मिट गया और आगे भी तेजी से सुधार होता जा रहा है। बस! हम सबका दायित्व बनता है कि आयुष चिकित्सा के प्रभावों को जन-जन में पहुँचायें ताकि पीड़ित मानव लाभ उठाकर सुखी हो सके। आपका मार्गदर्शन किसी पीड़ित मानव को सुखी कर सकता है।
डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी
संस्थाध्यक्ष, आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चित्रकूटधाम (उ.प्र.) २१०२०५
Evidence based treatment (वैज्ञानिक प्रमाण युक्त चिकित्सा)
मैं रिटायर्ड सरकारी
शिक्षक हूँ, सोरायसिस के
कारण मेरे शरीर की वह दुर्दशा हो गयी थी जिसका मैं बयान नहीं कर सकता, इसका अन्दाज मेरे फोटो से कोई भी कर सकता है।
मुझे १ साल पहले अचानक
पूरे शरीर में लाल चकत्ते आने लगे और पूरे शरीर में खुजली होने लगी। इसके लिए मैं
खूब अंग्रेजी इलाज करवाता गया लेकिन कोई आराम नहीं मिला, फिर मैंने मंधना के महाराणा प्रताप हॉस्पिटल में दिखाया
वहाँ का ३-४ माह इलाज चला बहुत हल्का आराम मिला, फिर मैं हैलेट कानपुर में गया वहाँ का १५ दिन इलाज चला
लेकिन कोई आराम नहीं मिला। सभी डॉक्टर इसे एलर्जी बता रहे थे। मैं रिजेन्सी
हॉस्पिटल कानपुर गया वहाँ ३-४ दिन के इलाज से पूरे शरीर में चकत्ते फैल गये और
खुजली बहुत ज्यादा होती थी, पूरा शरीर
फाटने लगा, उससे खून
निकलने लगा। खुजली, खून निकलने और
शरीर की चमड़ी के कारण मैं दिन-रात बिल्कुल सो नहीं पाने लगा। मेरी दशा कैसी रही होगी, साचिए, मेरी फोटो देखकर।
अब मैं मेडिकल कॉलेज
कानपुर की प्रोफेसर डॉ. ममता त्वचा रोग विशेषज्ञ को दिखाया। उनका ६ माह तक इलाज
चला लेकिन जब तक दवा खाई तो काफी आराम मिला किन्तु ६ माह बाद डॉ. ममता जी की
दवायें जैसे ही बन्द हुयीं मुझे पहले से भी ज्यादा समस्या हो गयी, मैं टट्टी-पेशाब के लिए तरसने लगा।
मुझे मेरे गाँव के एक
व्यक्ति ने चित्रकूटधाम आयुष ग्राम
ट्रस्ट चिकित्सालय के बारे में बताया। वह व्यक्ति अपनी पत्नी जो सोरायसिस रोगी थी का इलाज करवा
चुके हैं और अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं।
२ फरवरी २०२० को मेरा
लड़का मुझे आयुष ग्राम ट्रस्ट
चिकित्सालय, चित्रकूट लेकर
पहुँचा। मेरा पर्चा बना और ओपीडी-३ में
डॉ. परमानन्द वाजपेयी के पास ले
जाया गया। तब मेरे शरीर की बहुत दुर्दशा थी, फोटो देखकर आप समझ सकते हैं। मैं बिल्कुल भी चल नहीं पा रहा था, पूरे शरीर में चकत्ते, पपड़ी निकल रही थी, खून रिसता रहता था, खुजली से मैं बहुत परेशान था, खुजली के कारण मैं बिल्कुल सो नहीं पाता था, मेरे शरीर में ऐसी कोई जगह नहीं थी जहाँ पर मुझे समस्या न
हो। दिन-रात में मेरे शरीर से
ईसबगोल की भूसी जैसी १-१ टोकरी चमड़ी के छिलके झड़ जाते थे।
मेरी यह दुर्दशा थी कि
मुझसे सब लोग दूर रहते थे, कोई छूता
नहीं था, कोई पास नहीं
आता था। अब मुझे अपनी जिन्दगी से ही घृणा हो गयी थी, लगता था इन समस्याओं से अच्छा तो मौत है। लेकिन आयुष ग्राम ट्रस्ट, चित्रकूट के डॉक्टरों ने डॉ. वाजपेयी जी के नेतृत्व में
मुझे देखा और कहा कि आप बिल्कुल परेशान न हों हम आपको ६ माह में ठीक करेंगे, सलाह दी कि आपको यहाँ पर १० दिन एक-एक माह के अन्तर से
भर्ती रहकर चिकित्सा करवानी होगी और पूर्ण परहेज अपनाना पड़ेगा। मैंने उनकी बात मान
ली और १० दिन भर्ती हो गया, मुझे १० दिन
की चिकित्सा से यहाँ काफी आराम मिला।
१० दिन बाद
डॉ. साहब ने मेरे बेटे से कहा कि आप १ माह की दवा लेकर अब घर जायें फिर १ माह बाद
आयें। ऐसा कहने पर मेरे लड़के ने सोचा कि कहीं मेरे पिता जी के जीने की आशा ही न हो
इसलिए डॉक्टर साहब ने कह दिया हो। मेरे बेटे ने अपना सन्देह डॉक्टर साहब से कह दिया तो डॉक्टर
साहब हँसे और कहा आप ऐसा न सोचें। यदि ऐसा होता तो आपको अकेले में बुलाकर सब बता
देते हैं। अब आप १ माह बाद फिर आयें, इसी तरह से इन्हें लाभ होगा। नियम-परहेज जो बताये गये हैं
उनका ढंग से पालन करना।
१ माह की दवायें लेकर
मेरा लड़का मुझे घर ले आया। मुझे एक माह में चमत्कारी ढंग से ८०-९० % आराम मिल गया, मेरे शरीर की फोटो कोई देखे मेरे पूरे शरीर के चकत्ते, पपड़ी सब खत्म हो गये, जीवन की आशा बँध गयी, खुजली भी समाप्त हो गयी, मुझे भूख भी लगने लगी और नींद भी अच्छी आने लगी।
मैं जब १ माह बाद दुबारा
पंचकर्म थैरेपी के लिए आयुष ग्राम
ट्रस्ट चिकित्सालय, चित्रकूट पहुँचा तो मेरे नए शरीर को देखकर मुझे कोई भी पहचान नहीं पा रहा था, मेरी १ माह पहले की दशा देखकर और अब १ माह के बाद मुझे देखकर
कोई मान नहीं रहा था कि मैं वही शिवशंकर पाल हूँ। फिर मेरे बताने पर सबने विश्वास किया। मेरे गाँव में भी सब
अचम्भा मान रहे थे।
आज लगभग मैं अपने आप को
पूर्णत: स्वस्थ मानता हूँ। डॉ. वाजपेयी
द्वारा प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में स्थापित आयुष ग्राम (ट्रस्ट)
चिकित्सालय, में जिस
प्रकार डॉक्टर रिसर्च और सम्प्रयोग करते हुए पूर्ण वैज्ञानिक विधि से मानव का
कल्याण कर रहे हैं यह प्रशंसनीय है, मेरा पुनर्जन्म हुआ। मैं एक शिक्षक हूँ आप मेरी दोनों फोटो मिलान करिए। मैं तो कहता हूँ कि मेरे
जैसा कोई पीड़ित हो तो उसे इस संस्थान का पता बताइये। सही आयुर्वेद, सटीक आयुर्वेद यहाँ आपको केवल मिलेगा नहीं दिखेगा भी। यहाँ
आपको दिखेगा ऋषियों-मुनियों के समय का आयुर्वेद।
शिवशंकर पाल
ग्राम- अजौरा, पोस्ट-
जनखट,
जिला- कन्नौज (उ.प्र.)
डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी
डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी एक प्रख्यात आयुर्वेद विशेषज्ञ हैं। शास्त्रीय चिकित्सा के पीयूष पाणि चिकित्सक और हार्ट, किडनी, शिरोरोग (त्रिमर्म), रीढ़ की चिकित्सा के महान आचार्य जो विगड़े से विगड़े हार्ट, रीढ़, किडनी, शिरोरोगों को शास्त्रीय चिकित्सा से सम्हाल लेते हैं । आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूटधाम, दिव्य चिकित्सा भवन, आयुष ग्राम मासिक, चिकित्सा पल्लव और अनेकों संस्थाओं के संस्थापक ।
इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुशरण करते हैं ।
इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुशरण करते हैं ।
डॉ. अर्चना वाजपेयी
डॉ. अर्चना वाजपेयी एम.डी. (मेडिसिन आयु.) में हैं आप स्त्री – पुरुषों के जीर्ण, जटिल रोगों की चिकित्सा में विशेष कुशल हैं । मृदुभाषी, रोगी के प्रति करुणा रखकर चिकित्सा करना उनकी विशिष्ट शैली है । लेखन, अध्ययन, व्याख्यान, उनकी हॉबी है । आयुर्वेद संहिता ग्रंथों में उनकी विशेष रूचि है ।
सरकार आयुष को बढ़ाये मानव का जीवन बचाये!!
सरकार को फिर से भारत में अंग्रेजी अस्पताल और अंग्रेजी मेडिकल कॉलेजों की जगह अच्छे और समृद्ध आयुष संस्थान खोलने चाहिए तथा उनसे पूरी क्षमता से कार्य लेना चाहिए। इससे भारत का मानव हार्ट के ऑपरेशन, छेड़छाड़ स्टेंट और डायलिसिस जैसी स्थितियों से बचकर और हार्ट को स्वस्थ रख सकेगा। क्योंकि हार्ट के रोगी पहले भी होते थे आज भी होते हैं और आगे भी होते रहेंगे। जिनका सर्वोच्च समाधान आयुष में है। आयुष ग्राम चित्रकूट एक ऐसा आयुष संस्थान है जहाँ ऐसे-ऐसे रस-रसायनों/ औषध कल्पों का निर्माण और संयोजन करके रखा गया है जो जीवनदान देते हैं। पंचकर्म की व्यवस्था एम.डी. डॉक्टरों के निर्देशन में हो रही है, पेया, विलेपी, यवागू आदि आहार कल्पों की भी पूरी उपलब्धता है इसलिये यहाँ के ऐसे चमत्कारिक परिणाम आते हैं।
|
आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूट द्वारा संचालित
आयुष ग्राम चिकित्सालय:, चित्रकूट
आयुष ग्राम चिकित्सालय:, चित्रकूट
मोब.न. 9919527646, 8601209999
website: www.ayushgram.org
डॉ मदन गोपाल वाजपेयी आयुर्वेदाचार्य, पी.जी. इन पंचकर्मा (V.M.U.) एन.डी., साहित्यायुर्वेदरत्न,विद्यावारिधि (आयुर्वेद), एम.ए.(दर्शन),एम.ए.(संस्कृत), एल-एल.बी. (B.U.)
प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन
प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन
डॉ अर्चना वाजपेयी एम.डी.(कायचिकित्सा) आयुर्वेद
डॉ परमानन्द वाजपेयी आयुर्वेदाचार्य
डॉ आर.एस. शुक्ल आयुर्वेदाचार्य
0 Comments